समाचार16 वर्षीय किशोरी का शव गंगा नदी से पुलिस ने किया बरामद...

16 वर्षीय किशोरी का शव गंगा नदी से पुलिस ने किया बरामद -मिर्जापुर


आज दिनांक 16.05.2021 को समय करीब 09.45 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत स्थित पक्का पुल बालूघाट गंगा नदी में एक शव होने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को स्थानीय नाविको की मदद से बाहर निकलवाया गया । जिसकी पहचान सरोजी(उम्र करीब-16 वर्ष) पुत्री मोहम्मद अली निवासी दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर (हालपता काशीराम आवास, सेटलमेंट एरिया) के रूप में हुई । जो कल दिनांक 15.05.2021 को समय करीब 11.00 बजे चुनार पक्का पुल से गंगा नदी में कूद गई थी । थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं