समाचार19 मार्च को सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग करेंगी महिला जन...

19 मार्च को सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग करेंगी महिला जन सुनवाई

मीरजापुर 18 मार्च 2025- जिला प्रोबेशन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि नीलम प्रभात, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में दिनांक 19.03.2025 को समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से जिला पंचायत सभागार, मीरजापुर में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होना है। उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम में कोई भी महिला या बालिका, जो किसी प्रकार की हिंसा, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न या अन्य उत्पीड़न से पीड़ित हो या उन्हे किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो वे महिला/बालिकायें आयोजित महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में माननीय सदस्य के समक्ष उपस्थिति होकर अपने प्रकरण का निस्तारण करा सकती है। अधिकारी जानकारी के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, मीरजापुर या वन स्टाप सेन्टर, मीरजापुर से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।https://youtu.be/n_V8EnYpyIU?si=mbkWy4diswRXZNhJ

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं