समाचार22 मार्च 2020 को रहेगा जनता कर्फ्यू, मिर्जापुर

22 मार्च 2020 को रहेगा जनता कर्फ्यू, मिर्जापुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के संबोधन के पश्चात जनपद मिर्जापुर वासियों ने नरेंद्र मोदी के द्वारा कि गई संबोधन का स्वागत करते हुए मिर्जापुर जनपद वासियों ने कहा कि आगामी 22 मार्च संडे के दिन सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनमानस से किया है जो स्वागत योग्य है।वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र तरीका बताते हुए कहा कि जहां तक संभव हो लोग घरों में ही रहे भीड़भाड़ वाले इलाके में बिल्कुल न जाए ।कुछ हफ्तों के लिए विशेष रूप से एहतियात बरतने पर वर्तमान समय में उत्पन्न हुए विशेष संकट से बचने का एकमात्र उपाय यही है ।कोरोना वायरस के संक्रमण का अभी तक कोई भी वैक्सीनिया, दवा ना होने के चलते अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना पूरे विश्व को करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी भयावह है कि इसका आकलन इसी से लगाया जा सकता है कि इस विषम परिस्थिति में विकसित देश भी विकासशील देशों की मदद इस मामले में नहीं कर पा रहे हैं साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से आग्रह किया इस 60 साल के उम्र के बुजुर्गों को कुछ हफ्तों तक घरों के बाहर बिल्कुल ना निकलने का मौका दिया जाए। कहा कि देश में आवश्यक सामग्रियों की कोई कमी नहीं है दूध फल सब्जी अनाज दवा इत्यादि की सप्लाई निरंतर जारी रहेगी ।घबराहट में अत्यधिक संग्रह की प्रवृत्ति कतई ना रखें। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस का असर आर्थिक क्षेत्र में भी भयंकर पड़ा है। राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान आम जनमानस से कुछ हफ्ते घरों में ही रहने की सलाह देते हुए कहा कि आगामी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के रूप में लोग पूरे विश्व को अपना एक संदेश भी देंगे ।आवश्यक कार्यों में लिप्त डॉक्टर पैरामेडिकल पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी ऑटो रिक्शा चालक आदि तमाम सरकारी कर्मचारियों के द्वारा निरंतर इस विषम परिस्थिति में भी अनवरत सेवाएं देने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि आगामी 22 मार्च को उनके सम्मान में घंटी, थाली, ताली आदि से उनको सम्मानित करने का काम करें ,यह काम अपने घरों के अंदर खिड़कियों में या चबूतरो पर ही खड़े होकर करने की अपील की ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं