मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 06.09.2020 को थाना लालगंज पर वादिनी रहिशा बेगम पत्नी स्व0 शकील अहमद निवासी माण्डा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज द्वारा तहरीर दिया गया कि उनकी पुत्री तराना उम्र-22 वर्ष की शादी इरफान पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम रामपुर वासिद अली थाना लालगंज मीरजापुर से 02 साल पूर्व हुई थी, आज सुबह उनकी पुत्री तराना को उसके पति ससुर शमशुद्दीन पुत्र मोउद्दीन ,सास मेहरुनिशा, देवर फैजन द्वारा दहेज के लिए काफी समय से प्रताड़ना देते हुए मार जान से मार दिया है, इस सूचना पर थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत कर, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
22 वर्षीय तराना की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5