
आज दिनांक 14.04.2022 को थानाध्यक्ष पड़री द्वारा बताया गया कि थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थानापुर निवासिनी फुलमती पुत्री राम पति बिन्द उम्र करीब 22 वर्ष द्वारा कल दिनांक 13.04.2022 की शाम को परिजनों से खाना बनाने की बात से नाराज होकर घर से चली गयी । फुलमती उपरोक्त द्वारा ग्राम चांदलेवा कलां थाना पड़री मे आम के पेड़ से अपने दुपट्टे के सहारे फासी लगा कर आत्महत्या कर लिया गया । सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।