समाचार24 घंटे के अंदर 143 लोगों को पकड़ कर भेजा जा रहा...

24 घंटे के अंदर 143 लोगों को पकड़ कर भेजा जा रहा है जेल – एसपी मिर्जापुर




*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में चलायें गए 24 घण्टे के विशेष अभियान में कार्यवाही करते हुए कुल 143 लोगों को किया गया गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव अभियुक्तों के विरूद्ध धर पकड़ हेतु चलाये गये 24 घण्टे के

विशेष अभियान में मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव सहित अन्य के कुल 143 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है । अभियान के तहत गिरफ्तार अभियुक्तों का संख्यात्मक विवरण थानावार विवरण निम्नवत् है —
*क्रमांक थाना वारण्टी वांछित अन्य गिरफ्तारी*
1. को0शहर 01 — 09
2. को0कटरा 03 — 03
3. विन्ध्याचल — — 03
4. को0देहात 04 01 14
5. चील्ह — — 13
6. कछवां 01 — 05
7. पड़री — — 07
8. लालगंज 03 — 05
9. हलिया 01 01 03
10. जिगना — — —
11. सन्तनगर 03 — —
12. ड्रमण्डगंज 02 — —
13. चुनार 01 — 07
14. अदलहाट 02 — 05
15. जमालपुर 02 — 11
16. अहरौरा 02 — 04
17. मड़िहान — — 17
18. राजगढ़ — — 10
योग 25 02 116
*सम्पूर्ण योग 143*

2 टिप्पणी

Comments are closed.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -