समाचार26 वर्षीय आरती की लटकती हुई लाश मिर्जापुर पुलिस ने किया बरामद

26 वर्षीय आरती की लटकती हुई लाश मिर्जापुर पुलिस ने किया बरामद


आज दिनांक 13.12.2021 को समय करीब 04.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तेन्दुहनी निवासिनी आरती पत्नी रामलाल यादव उम्र करीब 26 वर्ष द्वारा अपने कच्चे घर के अन्दर लकड़ी की धरन/बल्ली से साड़ी के सहारे फांसी लगा लेने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर, पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मृतका के मायके वाले मौके पर मौजूद है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी करीब 07½ वर्ष पूर्व हुई थी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं