दिनांक 10.04.2022 को समय करीब 22.40 बजे थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत संजय पुत्र रमई उम्र करीब 28 वर्ष निवासी विश्वनाथपुर थाना कोतवाली देहात जिला मीरजापुर जो हर्रई नदी के पास डिवाइडर से टकरा गया जिससे चोटिल हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर मय फोर्स मौके पर पहुंचकर उसके परिजनों को सूचित किया तथा घायल को इलाज हेतु जिलास्पताल भेजा गया।
28 वर्षीय युवक संजय सड़क हादसे में हुए घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5