समाचार44 वर्षीय महिला 3 मंजिला मकान से कूदी

44 वर्षीय महिला 3 मंजिला मकान से कूदी

आज दिनांक 26.11.2019 को समय प्रातः 4:00 बजे के करीब थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के गणेशगंज रहने वाली एक महिला बब्ली सोनी उम्र 44 वर्ष पत्नी राजू सोनी जो तीन मंजिला इमारत से कूद जाने के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि महिला मंदबुद्धि थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं