वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 821310
*जनपद मीरजापुर*
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 50 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम के उ0नि0 अशोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चील्ह मय हमराह के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे इस दौरान दिनांक 10.02.2021 को समय 23.15 बजे ग्राम मझली पट्टी में पास से अभियुक्त राजाराम पासी पुत्र द्वारिका पासी व हरिलाल पासी पुत्र द्वारिका पासी निवासीगण मझली पट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को 50 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम व भा0द0वि की सुसंगत धराओ मे अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 अशोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चील्ह मीरजापुर।
2. उ0नि0 कमलेश यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
3. का0 सुबाष यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
4. का0 अगम सिंह थाना चील्ह मीरजापुर ।
5. का0 दीपक कुमार थाना चील्ह मीरजापुर ।
6. का0 शशीकान्त यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
7. का0 रवि यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
50 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5