
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 55 अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों को 09 फरवरी 2022 को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देश अन्यथा होगी कार्यवाही
305 पीठासीन अधिकारियो का किया गया वैक्सीनेशन
1874 लोगो को वितरित किया गया आयुष किट
मीरजापुर 07 फरवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिको प्रथम प्रशिक्षण स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में दो पालियो प्रदान किया गया। आज 07 फरवरी 2022 को प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनो पालियो में 2000 पीठासीन अधिकारियों के सापेक्ष 55 पीठासीन अनुपस्थित रहें। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दिनांक 09 फरवरी 2022 को प्रशिक्षण में उपस्थिति दर्ज कराकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों यदि प्रशिक्षण प्राप्त नही किया जाता है तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं भारतीय दण्ड संहिता के अध्याय 9ए में प्राविधानित विधान के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही हेतु भी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को पत्र भेजकर सुनिश्चित करायी जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तदायित्व सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी का होगा। प्रशिक्षण स्थल पर लगाये गये कोविड वैक्सीनेशन कैम्प में प्रशिक्षण में उपस्थित 305 पीठासीन अधिकारियों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराया गया जिसमें 294 को कोविड-19 का बूस्टर डोज लगाया गया। 1874 पीठासीन अधिकारियों को आयुष किट का भी वितरण किया गया।