आज दिनांक 15.10.2017 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर आज भरूहना स्थित जनता दरबार लगाकर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आशीष सिंह पटेल ने जिले भर से आई आम जनता की समस्याओं को सुना अधिकतर समस्यायें बिजली, पानी, सडक, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, विद्युतीकरण को लेकर रही है ब्लाक नरायनपुर ग्राम सभा देवरिया निवासियों ने राकेश गुप्ता के अगुवाई में ग्राम सभा देवरिया में जच्चा बच्चा केन्द्र बनवाने के सम्बन्ध में अपनी बात को रखते हुये जनता दरबार में उन्होने बताया कि ग्राम सभा देवरिया मे जच्चा बच्चा केन्द्र नहीं है ग्राम सभा के लोगों को कोसों दूर जाना पडता है जबकि ग्राम देवरिया में जच्चा बच्चा केन्द्र के लिए काफी भूमि पहले से ही सुरक्षित कर लिया गया है, ब्लाक पटेहरा ग्राम सभा पचोखरा खुर्द निवासी हरि मंगल मौर्या ने ट्रान्सफार्मर लगवाने के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा, ब्लाक सीटी ग्राम सभा बरौंधा रैबना निवासी हिन्छलाल पाल ने जनता दरबार में मीरजापुर अरबन कापरेटिव बैंक लालडिग्गी में विगत तीन वर्षाे सें जमा धन दिलवाने की बात को रखा सभी की बातों को सुनने के बाद अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आशीष सिंह पटेल ने अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया जनता दरबार में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, अपना दल एस के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, राधेश्याम, संजय उपाध्याय, दिनेश्वर पटेल, गोपाल दास शर्मा, सुरेश पाल, राजकुमार पटेल, आनन्द पटेल, दुर्गेश पटेल, सुधीर पटेल, आदि प्रमुख लोग थे।
अरबन कापरेटिव बैंक में जमा धन दिलवाने की बात को रखा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5