राजनीतिबीजेपी के पक्ष में बेहतर परिणाम आने वाले है - पूर्व मंत्रीडॉ0...

बीजेपी के पक्ष में बेहतर परिणाम आने वाले है – पूर्व मंत्रीडॉ0 सरजीत सिंह डंग

मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण मंत्री डॉ0 सरजीत सिंह डंग ने कहा कि मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद में 2012 के चनाव में जिस वक्त भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी खत्री जब अध्यक्ष पद के लिए जीती थी उस वक्त बीजेपी से सिर्फ 12 सभासद ही जीत पाए थे उसके बाद उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी का शासन सत्ता होने की वजह से नगरपालिका क्षेत्र में अपेक्षित विकास का कार्य कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ।अब चूंकि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार है ।इसलिए इस बार बीजेपी की कार्यशैली व उसका अंदाज उम्दा व बेहतरीन होगा ।बिना विपक्षी राजनीतिक हस्तक्षेप के कार्य करने का माहौल बेहतर व तीव्र होगा ।जिससे आम जनमानस को अत्यधिक लाभ मिलेगा ।पूर्व मंत्री ने ये बाते आज मिर्ज़ापुर नगरपालिका परिषद के वार्ड नं0 35 से सभासद उम्मीदवार कृष्ण मोहन कसेरा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान कहा ।डंग ने कहा की आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरा जनमानस उत्साहित है व नगरपालिका में भी बीजेपी को ही कार्य की जिम्मेदारी मिलने जा रही है मिर्ज़ापुर में बीजेपी के पक्ष में बेहतर परिणाम आने वाले है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं