छानबे। चोरो ने बनाया मंदिर को निशाना जिगनाक्षेत्र के प्राचीन प्रसिद्ध बरबटा स्थित बाबा रामदेव दास महाराज राम जानकी मंदिर से शनीवार की रात चोरों ने वेशकीमती अष्टधातु की तीन मूर्ति सहित सोने चांदी के जेवरात जिसकी कीमत एक करोड से भी ज्यादा आकी जा रही उठा ले गए ।घटना की जानकारी होते ही भक्तों की भीड़ लग गई ।पुजारी की सूचना पर थाना प्रभारी विवेकानंद उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गए है ।मंदिर के पुजारी श्यामा चरण दास जी महराज ने बताया कि शनीवार की रात ग्यारह बजे वह अपने कमरे मे सोने चले गए मुख्य मंदिर मे ताला बंद था ।रात करीब दो बजे जब वह लघुशंका के लिए बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो बाहर से बंद था दरवाजा पीटने व आवाज लगाने पर मंदिर के पीछे सो रहे गौरा गांव निवासी गजेंद्र सिंह ने दरवाजा खोला बाहर निकलने पर देखा मंदिर का दरवाजा खुला है और लक्ष्मण जी सीताजी व राधा जी की अष्टधातु की मूर्ति और छ चांदी के मुकुट धनुष वाण वजन लगभग डेढ़ किलोग्राम व सोने की तीन चैन कुंडल दो नथिया दो मांग वेदी वजन करीब चालीस ग्राम गायब था और भगवान राम व विष्णु की मूर्ति वही पर गिरी थी ।मोबाइल से तुरन्त सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के थोडी ही दूर दक्षिण तरफ एक मांग वेदी व धनुष बाण अरहर के खेत के पास गिरा हुआ पाया है ।थाना प्रभारी विवेकानंद उपाध्याय की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम जिसमे अवधेश उपाध्याय व शिव सागर यादव ने जांच पडताल कर नमूना लिए ।डाग स्क्वायट टीम के साथ आयी माया ने भी अरहर के खेत के बाद आगे नहीं बढ़ी ।
बेशकीमती अति प्राचीन मूर्ति व जेवरात मंदिर से गायब मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5