9453821310-जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा एन0डी0ए0 मोदी सरकार की अति महात्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के अन्तर्गत स्वीकृति लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह में लोहिया तालाब स्थित पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की संासद अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांव गरीब किसान के मशीहा प्रधानमंत्री आवास की देन है पूरे जिले में आम गरीब जनता के झोपडी कच्चे घर पक्के बन रहे है आज एनडीए सरकार घर बनाने के लिए ढाई लाख रूपये मुफ्त में दे रही है एनडीए सरकार गरीबों की सरकार है जब से एनडीए सरकार बनी है इस सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का केन्द्र आम गरीब जनता ही है केन्द्री की एनडीए, प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ शौंचालय निर्माण उज्ज्वला योजना द्वारा गैस निःशुल्क दे रही है आज हमारी एनडीए सरकार मजबूर नही मजबूत सरकार है हमारी सरकार का एक ही एजेण्डा है वो है विकास उन्होने कहा कि 2022 में भारत के आजादी के 75 साल होगंे 2022 के लिए संकल्प मन में लेना चाहिए की 2022 जब देश की आजादी के 75 साल होंगे जिन महापुरूषों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया जवानी जेले में खपाई, फंसी के फंदे पर लटक गये, पीठ पर पुलिस के डंडे खाये, उन लोगों ने जिन्होने इतना त्याग किया तपस्या की और हमें आजादी दी उनकों आजादी के 75 साल के वर्ष पर हम क्या दे सकते हैं उसका संकल्प हर देश वासी को होना चाहिए हम उनकों कैसा भारत दें जब आजादी के 75 साल हो हिन्दुस्तान के गरीब के गरीब का भी अपना घर हो कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्रा, छानबे विधायक राहुल प्रकाश , भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल , जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, डूडा अधिकारी रामजी उपाध्याय, नितिन विश्वकर्मा, आदि प्रमुख लोगों ने अपने विचारों को व्यक्त किया।
एनडीए सरकार घर बनाने के लिए ढाई लाख रूपये मुफ्त में दे रही है-अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5