समाचारशपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न-MIRZAPUR

शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न-MIRZAPUR

मिर्जापुर-9453821310
रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़ा ही धूमधाम से मिर्जापुर के मिलन पैलेस में संपन्न हुआ 22 जुलाई 2018 की शाम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमे जनपद के संभ्रांत लोगो ने संस्था के उद्देश्य को साझा किया | रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के बैनर तले पिछले वर्ष क्लब के द्वारा जितने भी सामाजिक कार्यक्रम किए गए उसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वालों की सराहना की गई साथ ही साथ उन को सम्मानित भी किया गया | इसी क्रम में SN पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह को सम्मान प्रदान किया गया |राजेश सिंह एस एन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के माध्यम से ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम मेडिकल फ्री व स्वास्थ चेकअप कार्यक्रम के साथ साथ अन्य तमाम सामाजिक व मानवीय आधार पर लोगों की मदद की भाव से यह संस्था निरंतर जनपद में कार्य करती है | जिसकी बदौलत संस्था का ग़ौरवशाली इतिहास रहा है| रोटेरियन अखिलेश सिंह को प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी २०१८- 19 के लिए दी गयी है |पूर्व प्रेसिडेंट ने बैच लगाकर नए रोटेरियन अखिलेश सिंह का सम्मान किया | कार्यक्रम की सफलता व कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रुप से मनोज अग्रवाल, अमित आहूजा, हिमांशु जायसवाल ,आशीष मल्होत्रा ,डॉक्टर शिव कुमार ,दीपक कुशवाहा, राजेश कुमार सिंह ,विकास, शिवम अग्रवाल, शरद बांका, आलोक वर्मा ,संदीप जैन, जसविंदर सिंह सरना, राजबहादुर सिंह ,सचिन कटारे, संजय गुप्ता, अनिल अग्रवाल ,अमित सिंह, प्रभात दुबे, रमन पाहवा आदि लोगों का रहा|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं