समाचारCRPF में तैनात जवान की पत्नी का दर्द आंसू के रूप में...

CRPF में तैनात जवान की पत्नी का दर्द आंसू के रूप में छलक उठा -MIRZAPUR

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के सिरसी बघेल निवासी सुखेंद्र सिंह के साथ CRPF में तैनात रामसिंह जहां जम्मू कश्मीर में ड्यूटी कर देश की सेवा कर रहे हैं उनकी पत्नी रीता सिंह देहात कोतवाली ठाणे पर परेशान देखी गयी | ।जवान का घर और परिवार असुरक्षित व डरा हुआ महसूस कर रहा है ।व्यवस्था की विडंबना देखिए कि आज उसी CRPF में तैनात रामसिंह की पत्नी रीता सिंह न्याय की गुहार लगाते लगाते जब थक गई तब मीडिया के समक्ष आते ही उसका दर्द आंसू के रूप में छलक उठा ।जवान की पत्नी का आरोप है कि ध्वस्त व्यवस्था के चलते उसको दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है । गांव की दबंगई के चलते घर की लड़कियों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व विपक्षियों के द्वारा हमला किया गया था। जिस की फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया था। लेकिन आज पुनः हलका के लेखपाल के साथ विपक्षियों का समूचा हुजूम उनके यहां चढ़ आए और सार्वजनिक रूप से धमकी दी ।अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। समाचार लिखे जाने तक पीड़िता देहात कोतवाली थाना में मुकदमा कायम कराए जाने की प्रतीक्षा में रोते हुए दिखाई दी।और क्या कहा आप खुद सुनिए |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं