9453821310- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-06/08/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली क्षति को कम करने के उद्देश्य से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के सम्बन्ध में दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, हेलमेट न लगाने व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने, काली फिल्म आदि के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में सभी थानाक्षेत्रों में कुल 206 वाहनों का चालान तथा 33 वाहनों से 10100.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया। दिनांक-06-08-2018 को चलाये गये अभियान में की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण निम्नवत हैः-
1-कोतवाली शहर में 19 वाहनों का चालान व 01 वाहनों से 1000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
2-कोतवाली कटरा में 45 वाहनों का चालान, व 07 वाहनों से 1300 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
3-थाना विन्ध्याचल में 09 वाहनों का चालान व 02 वाहनों से 400 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
4-कोतवाली देहात में 05 वाहनों का चालान।
5-थाना कछवां में 10 वाहनों का चालान।
6-थाना पड़री में 03 वाहनों का चालान।
7-थाना चुनार में 14 वाहनों का चालान।
8-थाना अदलहाट में 04 वाहनों का चालान व 01 वाहन से 500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
9-थाना जमालपुर में 11 वाहनों का चालान।
10- थाना लालगंज में 02 वाहनों का चालान।
11-थाना हलिया में 11 वाहनों का चालान व 03 वाहनों से 900 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
12-थाना जिगना में 04 वाहनों का चालान।
13-थाना मड़िहान में 10 वाहनों का चालान व 04 वाहनों सें 1000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
14-थाना अहरौरा में 22 वाहनों का चालान।
15-यातायात पुलिस द्वारा 37 वाहनों का चालान व 15 वाहनों से 5000.00 रूपये शमन शुल्क वसूला गया
. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1088 थाना चुनार अन्तर्र्गत दिनांक 07.08.2018 को कालर जयप्रकाश श्रीवास्तव ने सूचना दिया कि ग्राम भेड़ी तीराहे पर एक एक्सिडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक सार्इकिल व मो0सा0 में आमने सामने टक्कर हो गर्इ थी। जिससे मौके पर मो0सा0 चालक तथा साइकिल चालक दोनो गम्भीर रूप से घायल थे। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्परता पूर्वक दोनो घायलो को अपनी पीआरवी में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार पहुॅचाया गया। पूछ-ताछ से घायलो ने अपना नाम चन्दन पुत्र रामसेवक निवासी बिजरोही चुनार तथा दुरसे ने अपना नाम राजेन्द्र हरिजन निवासी भगवतीपुर थाना अहरौरा बताया। दोनो के घर वालो को सूचना देते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित कर पीआरवी अपने गन्तव्य को रवाना हो गयी।
पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में वसूला 10100.00 रूपये-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5