समाचारगाँव छोड़कर जाने को मजबूर -MIRZAPUR

गाँव छोड़कर जाने को मजबूर -MIRZAPUR

9453821310-उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्ज़ापुर में समूचा प्रजापति परिवार इलाके की दबंगई व् गुंडई के चलते गांव ही नहीं शहर छोड़ने को मजबूर दिखाई दिया | दिनांक ०७/०८/२०१८ को मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए न्याय मिलने की उम्मीद में पुनः मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान से मिलने का इरादा रख कप्तान कार्यालय की तरफ रुख कर लिया |दरअसल इस परिवार का आरोप है की विपक्षी जबरदस्ती इनकी जमीन हड़पना चाहते है |खड़ंजा बिछवाकर हड़पने की फिराक को भांपते हुए प्रजापति परिवार ने जब विरोध किया तो उसके परिणाम में घर के नौजवान लड़कों के साथ साथ महिलाओ को भी मारा पीटा गया |जवान लड़कियों के वस्त्र फाड़ दिए जाने का भी गंभीर आरोप युवती ने लगाया है |पुलिस ने इस मामले में ३२३,५०४ एक एनसीआर दर्ज कर ना सिर्फ पीड़ितों के साथ अन्याय किया बल्कि विपक्षियों का हौसला बुलंद करने का काम किया है |ये समस्त घटना मिर्ज़ापुर जिगना थाना क्षेत्र के कोठरा मांडा गाँव की घटना है | सरकार के लाख दावे के बावजूद भी गांव की इस दबंगई ने लोगो को क़ानूक व्यवस्था की हकीकत से परिचय करा दिया है | घर में घुसकर मारना,महिलाओं के साथ अभद्रता व् उनके वस्त्र फाड़कर निर्वस्त्र करने की कोशिश व् जान से मारने को धमकाने के एवज में क्या सिर्फ एनसीआर दर्ज कर कानून व्यवस्था का अनुपालन कराये जाने का नाटक किया जा रहा है ? दहशत में जी रहा यह परिवार आज भी अपनी पिछड़ी जाती होने का प्रमाण लोगो को दे रहा है ?

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं