9453821310-आज दिनांक 9 अगस्त 2018 को पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद मिर्जापुर को क्षय रोग से मुक्त कराने के उद्देश्य राजगढ़ क्षेत्र के मड़िहान अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय के उपस्थित बच्चियों को क्षय रोग जैसे भयानक बीमारी के विषय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त कार्यक्रम में राजगढ़ टी यू के एसटीएस अजीत कुमार द्वारा क्षय रोग के लक्षण एवं उपचार के विषय में बच्चियों को जागरुक किया गया। वही इस आयोजित कार्यक्रम में जनपद से आए पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि यदि रोगी द्वारा इस रोग की दवा बीच में छोड़ देने की गलती कर दी जाती है तो यह बीमारी लाइलाज होते हुए निश्चित रूप से जानलेवा होकर समाज के अन्य व्यक्तियों को भी प्रभावित कर देती है। उक्त क्रम में सतीश यादव द्वारा बच्चियों से आग्रह किया गया कि आप अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त बताए गए टी बी के लक्षणों से प्रभावित पाती हैं तो उसे तुरंत नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क जांच और इलाज के लिए भेज कर जनपद को टीवी मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। उपरोक्त कार्यक्रम में राजगढ़ एस टी एल एस मिथिलेश कुमार के साथ-साथ विद्यालय की प्रभारी अधीक्षिका अनीता जायसवाल व ब्रजभूषण जायसवाल, सरिता कुमारी एवं सरिता सिंह आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किए।
बालिकाओं को दी गई क्षय रोग की जानकारी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5