9453821310-
8 किलो गांजा व एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व 3 अदद कट्टा 315 बोर मय कारतूस व एक अदद लूट की मोबाईल व लूट की मोटर साइकिल बरामद*
*थाना अदलहाट पुलिस व सर्विलान्स सेल की संयुक्त कार्यवाही में मिली में सफलता*
थाना स्थानीय पर दिनांक 20.07.18 को समय 11.00 बजे वादी अजय कुमार सिंह पुत्र सियाराम सिंह नि0 पौनी थाना अदलहाट मीरजापुर के लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 234/18 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुए आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक वृजेश सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही कर घटना के अनावरण आदेशित किया गया था अपर पुलिस अधिक्षक आपरेशन के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार महोदय के कुशल परवेक्षण में गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मुखबिर की मदद से दिनांक 08.08.18 को समय 14.15 बजे दोपहर में कटका नहर पुलिया बहद ग्राम कटका से घटना में शामिल 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से लूट की मोटर साइकिल व मोबाइल व 1 अदद रिवाल्वर 32 बोर व 3 अदद तमन्चा व 8 किलो गांजा व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल तथा थाना चुनार में 02 माह पूर्व हुई छिनैती के 4000/- रूपये व वादिनी चुनार का आधार कार्ड पैन कार्ड आदि कागजात बरामद हुए जिसके संबंध में थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 218/18 धारा 356 भा0द0वि0 है। का सफल अनावरण किया गया । तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 247/18 से 250/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 251/18 से 253/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 234/18 धारा 392 भा0द0वि0 में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी।
*विवरण पूछतांछ–* पूछचाछ करने पर पांचो ने बताया कि साहब हमलोग जीवन यापन करने के लिए लूट पाट व गाँजा खरीद फरोख्त का काम भी करते हैं । पकडे गये अविनाश उर्फ भोलू तथा सुमित ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले हम लोग बीरू उर्फ इन्द्रसेन पुत्र पन्नालाल व फागू साहनी पुत्र कटारी साहनी जो मेरे ही गांव पचेगड़ा के हैं हम चारो साथ मिलकर नेवादा पुलिया पर रात्रि 10 बजे एक व्यक्ति को डरा धमका कर यही मोटर साइकिल व 4500/- रूपया और 02 मोबाइल लूट लिये थे जिसमें से एक मोबाइल सुमित सिंह के पास से मिली है तथा 01 मोबाइल फागू ले गया था जो नोकिया का था तथा रूपये बराबर बराबर बाँट लिये थे जो खर्च हो गये व बरामद पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व पासबुक व परिचय पत्र के बारे में पूछने पर अनमोल सिंह व प्रकाश उर्फ चुन्नी ने बताया कि साहब हम दोनो लोग और अविनाश उर्फ भोलू और सुमित नें इन्हे करीब 02 महीने पहले चेरा का पूरा चुनार क्षेत्र से एक टैम्पो से जाती हुयी महिला से पर्स छीन कर भाग गये थे मै व चुन्नी इसी गाड़ी से झपट्टा मारकर भागे थे और दूसरी गाड़ी से अविनाश उर्फ भोलू व सुमित पीछे पीछे लोकेशन में थे कि कोई बात होने पर हम लोगों की मदद करके उसमे हमलोगों को पर्स में यह समान के साथ 10,000/- रू0 व एक अदद मोबाइल जिवोनी का मिला था । चारों लोग रूपया बराबर बराबर बाट लिये थे और मोबाइल चुनार स्टेशन पर जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति को 3000/- रू0 में बेच दिये तथा वह रूपया भी हम सभी लोग बराबर बराबर बाट लिये थे । और जो ये रूपया बरामद हुआ है चारो नें बताया कि यह वही छिनैती के रूपये हैं शेष पैसे हम लोगों ने खा पी कर खर्च कर दिये ।
*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1. अविनाश सिंह उर्फ भोलू सिंह पुत्र गंगाराम नि0 पंचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर
2. अनमोल सिंह पुत्र गंगाराम नि0 पंचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर
3. प्रकाश सिंह उर्फ चुन्नी पुत्र कोमल सिंह नि0 पंचेगडां थाना अदलहाट मीरजापुर
4. मनीष सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह नि0 पंचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर
5. सुमित सिंह पुत्र आनन्द सिंह नि0 परसिया थाना अदलहाट मीरजापुर
6. वीरू उर्फ इन्द्रसेन पुत्र पन्नालाल नि0 पंचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर (जेल में)
*फरार अभियुक्त*
1. फागू साहनी पुत्र कटारी साहनी नि0 पचेंगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*
*अनमोल सिंह पुत्र गंगाराम पटेल निवासी पचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर*
1. मु0अ0सं0 872/14 धारा 302 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
2. 61/17 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना अदलहाट मीरजापुर
3. 77/17 धारा 435/427 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
4. 123/17 धारा 3(1) गुण्डा अधि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
5. 313/17 धारा 504/506 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
6. 416/17 धारा 307 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
7. 417/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
8. 418/17 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
9. 102/18 धारा 394/504/506 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
10. 121/18 धारा 307 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
11. 122/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
12. 247/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
13. 252/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थना अदलहाट मीरजापुर
*अविनाश सिंह उर्फ भोलू सिंह पुत्र गंगाराम पटेल निवासी पचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर*
1. मु0अ0सं0 169/14 धारा 41/109 दं0प्र0सं0 थाना अदलहाट मीरजापुर
2. मु0अ0सं0 288/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
3. मु0अ0सं0 291/16 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना जमालपुर मीरजापुर
4. मु0अ0सं0 1025/16 गैगेस्टर अधि0 थाना जमालपुर मीरजापुर
5. मु0अ0सं0 08/17 धारा 110 द0प्र0सं0 थाना अदलहाट मीरजापुर
6. मु0अ0सं0 161/17 धारा 411/413/414/419/420 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
7. मु0अ0सं0 78/17 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
8. मु0अ0सं0 105/17 धारा457/380/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
9. मु0अ0सं0 15917 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
10. मु0अ0सं0 16017 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
11. मु0अ0सं0 249/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
12. मु0अ0सं0 253/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
*मनीष सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी पचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर*
1. मु0अ0सं0 167/14 धारा 41/109 दं0प्र0सं0 थाना अदलहाट मीरजापुर
2. मु0अ0सं0 60/17 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना अदलहाट मीरजापुर
3. मु0अ0सं0 416/17 धारा 307 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
4. मु0अ0सं0 418/17 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
5. मु0अ0सं0 12/18 धारा 307 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
6. मु0अ0सं0 102/18 धारा 394/504/506 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
7. मु0अ0सं0 182/18 धारा 392 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
8. मु0अ0सं0 251/18 दारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
*प्रकाश सिंह उर्फ चुन्नी सिंहपुत्र कोमल सिंह निवासी पचेगड़ा थाना अदलहाट मीरजापुर*
1. मु0अ0सं0 248/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
2. मु0अ0सं0 252/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
*सुमित सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी परसिया थाना अदलहाट मीरजापुर*
1. मु0अ0सं0 250/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
2. मु0अ0सं0 253/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
*बरामदगी*
1. एक अदद रिवाल्वर 32 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस
2. 03 अदद कट्टा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस
3. 08 किलो गांजा
4. एक अदद मोबाइल लेनेवो
5. 03 अदद मोटर साइकिल
6. 4000/-रूपया नगद
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 बृजेश सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर
2. वरि0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
3. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
4. हे0का0 प्रवीण सिंह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
5. का0 सुशील सिंह यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
6. का0 प्रमोद कुमार सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर
7. का0 योगेश यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
8. का0 विनय कुमार राय थाना अदलहाट मीरजापुर
9. का0 नौशाद खाँ थाना अदलहाट मीरजापुर
10. का0 रामअचल सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर
11. का0 नागेन्द्र सिंह चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
12. का0 अखिलेश प्रजापति चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
13. का0 नितिन सिंह सर्विलांस सेल मीरजापुर