9453821310- दिनांक 17 ,10,2018 को ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की एक बैठक ईमलहा मिर्जापुर में संपन्न हुआ ,जिसमें लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष शादाब अली एडवोकेट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं गरीब पिछड़ों व मजदूरों को उनके लीगल एड तथा उनकी कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी ।उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश का गरीब और पिछड़ा वर्ग भारी संख्या में न्याय से वंचित है देश में न्याय की जो किमती व्यवस्था है वह गरीब पिछड़ों की सामर्थ्य से बाहर है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिला में पार्टी का लीगल सेल बनाया जा रहा है ।बैठक में सर्वसम्मति से जुलकदर एडवोकेट को मिर्जापुर पार्टी का लीगल सेल का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त लीगल सेल जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो कार्य पार्टी ने हमें सौंपा है उसे पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ किया जाएगा ,साथ ही साथ जो भी पीड़ित पक्ष उनके सामने आएगा उस पर विचार करते हुए पार्टी स्तर पर और आगे फॉरवर्ड कर दिया जाएगा ।कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जाफरी ,मंडल अध्यक्ष नफीस अहमद, युवा जिला अध्यक्ष शेख शब्बीर अली ,जिला महासचिव गुलाम कादिर ,नगर अध्यक्ष मुन्ना भाई ,अरशद शेख ,रणजीत खरवार ,मुस्तकीम अहमद ,गिरीश तिवारी एडवोकेट व अजीम शादाब आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
होम समाचार