समाचारविश्व में भारत महा गुरु के रूप में जाना जा रहा है-अनंत...

विश्व में भारत महा गुरु के रूप में जाना जा रहा है-अनंत श्रीविभूषित काशी धर्मपीठाधीश्वर शंकराचार्य

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद समूचे राष्ट्र में राष्ट्रभक्ति हर व्यक्ति हर महिला हर पुरुष हर बच्चे नौजवान साधु-संतों के बीच किस तरीके से प्रदर्शित हो रहा है इसका एक नमूना उत्तर प्रदेश जिला के मिर्जापुर जनपद थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के आमघाट इलाके में देखने को मिला जहां हजारों की संख्या में किशोरिया महिलाएं देश की शक्ति के लिए देश के सम्मान के लिए और विश्व शांति के आशय से बृहद कलश यात्रा निकाला जिसमें अनंत श्रीविभूषित काशी धर्मपीठाधीश्वर शंकराचार्य देश के प्रधानमंत्री के द्वारा उठाये गए कदम की सराहना की | हिंदुस्तान के चरित्र को सार्वजनिक करते हुए हिंदुस्तान के वासियों कि संयम और उसके अदम्य साहस के बारे में बताया कहा कि यही कारण है कि आज संपूर्ण ब्रह्मांड में समूचे विश्व में भारत महा गुरु के रूप में जाना जा रहा है| नरेंद्र मोदी के द्वारा सेना को पूरी छूट दिए जाने की सर्वत्र सराहना हो रही है | आज हर हिंदुस्तानी अपना सीना 56 इंच का देख रहा है |इस कार्यक्रम में क्षेत्र के मुखिया प्रधान हरिश चंद्र शुक्ला व बंसी शुक्ला ने इस कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बताया कि आज हमारे गांव का हर घर हर परिवार यह नहीं अपितु समस्त देश के नागरिकों का, पाकिस्तान के खिलाफ किए गए निर्णय की कोटि-कोटि सराहना करता है। अनंत श्रीविभूषित काशी धर्मपीठाधीश्वर शंकराचार्य ने कहा कि भारत सदैव से ही शांति का प्रेमी रहा है विश्व शांति की मंगल कामना करने वाला दुनिया में यदि कोई देश है तो वह भारत देश ही है जो संपूर्ण विश्व के कल्याण व शांति की कामना करता है |शंकराचार्य ने कहा कि हम संपूर्ण विश्व का कल्याण चाहते हैंजब हमारे शरीर में कीटाणु हो और रोगो की संख्या बढ़ती है तो हम दवा देकर मारने का काम करते हैं देश की रक्षा के लिए देश के धर्म को सुरक्षित करने के लिए कठोर निर्णय भी लेना पड़े तो वह भी धर्म पालन में ही आता है|बंशी शुक्ल ने बताया की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज आमघाट से कलश यात्रा निकला गया है मिर्जापुर आमघाट स्थित रायपुर पोख्ता गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त आयोजन 10 मार्च 2019 से 18 मार्च 2019 तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में हरीश चंद्र शुक्ला एवं बंसी शुक्ला ने बताया कि दिनांक 10 मार्च 2019 को कलश यात्रा शोभा यात्रा प्रातः 11:00 बजे से आम घाट स्थित मंदिर से निकाला गया है जिसमे हजारो की संख्या में भक्तो ने हिस्सा लिया है । दिनांक 11:03 2019 से 17 ,3, 2019 तक शंकराचार्य आशीर्वाद वचन की वर्षा होगी जिसके लिए दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, तथा गुरु दीक्षा एवं पादुका पूजन प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक चलता रहेगा । आचार्य मृत्युंजय त्रिपाठी के द्वारा प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे तक श्रीमद् भागवत मूल परायण की जानकारी दिया गया है। कार्यक्रम के आयोजक श्री काशी धर्म पीठ जन कल्याण समिति रायपुर पुख्त आमघाट ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपेक्षा किया है कि इस पुनीत जनहित लोक हित ज्ञान यज्ञ महोत्सव में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।कलश यात्रा के पूर्व महिलाओ ,बच्चियों में उत्साह चरम पर देखा गया |जनकल्याण के लिए चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सुबह से ही आमघाट स्थित मंदिर पर भक्तो का हुजूम देखने को मिला |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं