समाचारस्टेशन परिसर पर तीन गाड़ियां लावारिस मिली- रजनीश राय

स्टेशन परिसर पर तीन गाड़ियां लावारिस मिली- रजनीश राय

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 9 /8/19 दिनांक 11/8/19 तक लगातार प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रजनीश राय के निर्देशन में ऑपरेशन नंबर प्लेट चलाया गया इस दौरान पार्किंग में व रेल परिसर में गाड़ियों को चेक किया गया जिसमें पार्किंग में ही 3 गाड़ियां लावारिस मिली। जिन के विषय में पूछने पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा बताया गया किए उसे चार्ज में ही मिली है, तथा यह पिछले कई महीनों से यहीं पर खड़ी है और अनकनेक्टेड है ।बाद उक्त संबंध में कटरा कोतवाली को उक्त तीनों मोटरसाइकिल ओके निस्तारण हेतु अवगत कराया गया दौरान गस्त दो मोटरसाइकिल पीएफ नंबर एक पर मिली जिनके विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई चेकिंग में हेड कांस्टेबल बीएन सिंह कॉन्स्टेबल विनोद राय कॉन्स्टेबल शैलेश यादव कॉन्स्टेबल प्रेम सागर संलग्न रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं