समाचारनाबालिक के साथ छेड़खानी का मामला पुलिस ने किया दर्ज मिर्जापुर

नाबालिक के साथ छेड़खानी का मामला पुलिस ने किया दर्ज मिर्जापुर

*1-* आज दिनांक 14.12.2019 को थाना मड़िहान पर वादी गुलाब वर्मा नोडल अधिकारी (झोलाछाप) मड़िहान मीरजापुर द्वारा रामेश्वर पाल पुत्र बाबुनन्दन पाल निवासी भावां बाजार थाना मड़िहान मीरजापुर व उमाशंकर पाल पुत्र अज्ञात निवासी भावां बाजार थाना मड़िहान मीरजापुर के विरुद्ध मेडिकल का अवैध रजिस्ट्रेशन व कागजात बनाकर चिकित्सा करने के संबंध मे तहरीर दी गयी, इस संबंध में थाना मड़िहान पर क्रमशः मु0अ0स0-226/19,227/19 धारा 5/17 इण्डियन मेडिकल कौसिल एक्ट,30 संयुक्त प्रान्त चिकित्सा एक्ट व धारा 419,420 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
*2-* आज दिनांक 14.12.2019 को थाना मड़िहान पर थाना मड़िहान क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा तहरीर दी गयी की आज समय लगभग 12.00 बजे उसे के गांव निवासी एक युवक द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री उम्र लगभग 12 वर्ष के साथ छेड़खानी की गयी है, इस सूचना पर थाना मड़िहान पर मु0अ0स0-228/19 धारा 354 भा0द0वि0 व 7/8 पोस्को एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं