अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,थाना विन्ध्यांचल में चोरी की बैटरी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना हलिया में चोरी की मोटर साईकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा* *09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1-* *थाना अदलहाट पुलिस द्वारा हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव थाना अदलहाट मय हमराह उ0नि0 विनोद कुमार यादव,उ0नि0 परमात्मा यादव, का0 रणजीत सिंह,का0अखिलेश यादव पटेल द्वारा थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0स0- 110/19 धारा 302 भा0द0वि0 की विवेचना में बड़ी कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त *इद्दू शाह पुत्र इब्राहिम शाह निवासी पथरौरा थाना अदलहाट मीरजापुर* को जरिये मूखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 14.12.2019 समय 10:10 बजे सोना पेट्रोल पम्प पथरौरा मिल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना विन्ध्यांचल में चोरी की बैटरी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
आज दिनांक 14.12.2019 को प्रातः थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र के जिला पंचायत गेस्ट हाउस अष्टभुजा में इन्वर्टर की बैटरी चोरी कर ले जा रहे अभियुक्त रवि बिन्द पुत्र स्व0 तौलन बिन्द निवासी शिवपुर बेदौर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को ड्यूटी में लगे चौकीदार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय पुत्र रामखेलावन निवासी भोड़सर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर द्वारा बैटरी (एक्साइड) के साथ पकड़ लिया गया,इस संबंध मे थाना विन्ध्यांचल पर मु0अ0स0-281/19 धारा 380,411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया व विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*2-* *थाना हलिया में चोरी की मोटर साईकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना हलिया क्षेत्र के रतेह बाजार से दिनांक 13.12.2019 को चोरी हुई मोटर साईकिल नं0-यूपी0 63 क्यू 5082 के साथ अभियुक्त धर्मराज मिश्रा पुत्र श्यामजी मिश्रा निवासी बबुरा कला थाना हलिया मीरजापुर को आज दिनांक 14.12.2019 को बबुरा कला से आमजन द्वारा पकड़ कर थाना स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी,स्थानीय पुलिस द्वारा थाना हलिया पर मु0अ0स0-231/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*3-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मय हमराह का0 अभिमन्यु यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे की इस दौरान वारण्टी *1-राजनाथ पुत्र बाबुनन्दन यादव 2- नन्दलाल पुत्र बाबुनन्दन निवासीगण भरेहठा थाना चुनार मीरजापुर* को आज दिनांक 14.12.2019 समय 08.00 बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. दिलीप कुमार पुत्र अमृत लाल निवासी कोल्हुआ शाह थाना चील्ह मीरजापुर ।
*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मुबारक अली पुत्र स्व0 इजहारुल निवासी छोटा मीरजापुर थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
2. मों0 मोईन पुत्र उलाउदीन निवासी छोटा मीरजापुर थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. भुल्लन पुत्र नथई राम निवासी नेवढ़िया थाना लालगंज मीरजापुर ।
2. सुरेश कुमार पुत्र रामनिहोर निवासी नेवढ़िया थाना लालगंज मीरजापुर ।
3. अभयराज पुत्र नथईराम निवासी नेवढ़िया थाना लालगंज मीरजापुर ।
4. सरोज पुत्र अभयराज निवासी नेवढ़िया थाना लालगंज मीरजापुर ।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. संजय कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी असरफाबाद थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2. कमलेश पुत्र गौरी शंकर निवासी असरफाबाद थाना अदलहाट मीरजापुर ।