दिनांक 25.01.2020 को बेल्टर डंकीनगंज थाना कटरा निवासी कन्हैयालाल उमर वैश्य पुत्र विनय कुमार ने थाना कटरा पर सूचना दिया कि मेरा लड़का गोपाल उमर वैश्य जिसकी उम्र 10 वर्ष घर से समय करीब 8:00 बजे रात्रि में कहीं चला गया है। सूचना पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस व चौकी प्रभारी नटवा द्वारा संयुक्त टीम बनाकर तत्परता से होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर गोपाल की तलाश की गई बताए गए हुलिया के अनुसार गोपाल पॉपुलर हॉस्पिटल जंगी रोड नटवा पर अकेले टहलते हुए मिला, जिसे चौकी डंकीनगंज लाकर गोपाल के पिता कन्हैयालाल माता पूनम उमर वैश्य को पहचान सुनिश्चित कराते हुए सुपुर्दगी में दे दिया गया। गोपाल पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
10 वर्षीय गोपाल उमर को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5