वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक मीरजापुर के तहत पुलिस द्वारा किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण —*
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.04.2020 को जनपद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल द्वारा असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के कुल 586 परिवार के करीब 2344 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां कुल-1400 फूड पैकेट, 623 किग्रा गेहू/आटा, 326 किग्रा चावल, 45 किग्रा दाल, 103 किग्रा आलू, 06 लीटर तेल, 15 किग्रा नमक व 174 किग्रा अन्य सब्जी आदि वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है इस प्रकार उक्त बैंक के गठन से अबतक 48438 परिवार के 654225 लोगो को 109589 फूड पैकेट, 23554 किग्रा गेहू/आटा, 35436 किग्रा चावल, 4627 किग्रा दाल, 14213 किग्रा आलू, 32 किग्रा चीनी, 1234 लीटर तेल, 2192 किग्रा नमक तथा अन्य फल व सब्जी 3050 किग्रा वितरित किया जा चुका है जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है, जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।