वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
05 जुलाई 2020 का वृक्षारोपण का महाकुम्भ, जनपद 5059280 पौध रोपित करने का लक्ष्य
जिलाधिकारी, विषेश सविच उ0प्र0 शासन द्वारा लालगंज रेंज के करनपुर राजापुर में किया जायेगा वृ़क्षारोपण
मीरजापुर, 04 जुलाई,2020- प्रभागीय वनाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में 25 करोड वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को एक ही दिन में जनपद मीरजापुर में विभिन्न स्थलों पर 5059280 पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण के इस महाकुम्भ का शुभारंभ जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, विषेश सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 शासन लखनउ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे लालगंज रेंज के करनपुर क0न0-2 राजापुर में किया जाएगा। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा जनपद के लिये 5050280 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है सिमेंसे 2864100 पौध कुल 26 अन्य विभागों को आवंटित है। आवंटित लद्वय अनुसार वर्ष 2020-21 में रोपण किया जाना है जो मुख्यमंत्री के प्राथिकता कार्यक्रमों में सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के लक्ष्य को सफलता पूर्वक हासिल करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह को नोडल नामित करते हुये कहा है कि सभी विभागों से जिसे जो लद्वय आवंटित् किया गया है विभागों द्वारा निर्धारित तिथि को किये गये वृक्षारोपण का विभागों से प्रामा पत्र प्राप्त कर प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर को उपलब्ध करायेगें। सभी आवंटित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देषित करते हुये कहा कि वृक्षारोपण पूर्ण किये जाने की अन्तिम रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्घ कराने के उपरान्त ही अपना कार्यालय बन्द करेगें।