वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे में अभियान के क्रम में थाना हलिया व जिगना पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित 05 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार, थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता बरामद,अभियुक्त गिरफ्तार व कुल 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*1-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित 02 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.07.2020 को उ0नि0 सुरेन्द्र राम थाना हलिया मय हमराह का0 विनोद यादव द्वारा थाना हलिया पर दिनांक 07.07.2020 को नाबालिक के साथ छेड़खानी करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0स0-121/2020 धारा 354ख,504 भा0द0वि0 व 3(1)ब,(1)(2)एस0सी0/एस0टी0 एक्ट तथा 7/8 पोस्को एक्ट के वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1- मनोज पुत्र सुरेश पटेल 2-मोनु पुत्र बोउ निवासीगण गोलरा थाना हलिया मीरजापुर को समय 07.00 बजे उनके घर से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय भेजा।
*2-* *थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित 03 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.07.2020 को उ0नि0 शिवानन्द राय थाना जिगना मय हमराह उ0नि0 हरिगणेश चौरसिया,का0 कादिर खां द्वारा थाना जिगना पर दिनांक 08.07.2020 को नाबालिक के साथ छेड़खानी करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0स0-73/2020 धारा 352,323,304,504 भा0द0वि0 के वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1- बकरीदुअली पुत्र विस्मिल्ला 2- शहजाद अली पुत्र बकरीदुअली 3- रिजवान अली पुत्र बकरीदु समस्त निवासीगण रामपुर कुशहा थाना जिगना मीरजापुर को समय 08.00 बजे उनके घर से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय भेजा।
*3-* *थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता बरामद,अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.07.2020 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते उ0नि0 श्रीराम सिंह यादव थाना हलिया मयहमराह उ0नि0रामदयाल सिंह,म0का0 सीता खरवार द्वारा मु0अ0सं0-170/2020 धारा 363,366,506 भा0द0वि0 की अपहृता की तलाश व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की अपहृता को आज दिनांक 11.07.2020 को भुजवा की चौकी से बरामद कर,अभियुक्त सुरेश गौतम पुत्र रुपचन्द निवासी चन्दईपुर थाना को0 देहात मीरजापुर को समय 16.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना को0 शहर पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. उमेश पुत्र राजकुमार निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर।
2. दिनेश पुत्र राजकुमार निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर।
3. अवधेश पुत्र राजकुमार निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर।
*थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-मो0 सलीम पुत्र मो0 सादिक निवासी गैबीघाट थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2-रामजी पुत्र बन्धु निवासी गैबीघाट थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3-रोहित पुत्र राधेश्याम निवासी कतवारु का पुरा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-अनिल पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी केवटावीर थाना कछवां मीरजापुर।
2-सुनील पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी केवटावीर थाना कछवां मीरजापुर।
3-सतेन्द्र पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी केवटावीर थाना कछवां मीरजापुर।
4-रवि पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी केवटावीर थाना कछवां मीरजापुर।
5-दिलीप पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी केवटावीर थाना कछवां मीरजापुर।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-भुपेन्द्र पुत्र स्व0 बेचन सिंह निवासी सेमरा मगरदा थाना लालगंज मीरजापुर।
2-पप्पु पुत्र स्व0 बेचन सिंह निवासी सेमरा मगरदा थाना लालगंज मीरजापुर।
3-अवध नारायाण पुत्र स्व0 बेचन सिंह निवासी सेमरा मगरदा थाना लालगंज मीरजापुर।
4-राजनारायण पुत्र स्व0 बेचन सिंह निवासी सेमरा मगरदा थाना लालगंज मीरजापुर।
5-संदीप उपाध्याय पुत्र गोपालजी निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर।
6-दिलीप पुत्र जोगेन्द्र प्रसाद निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1- शिवचरण पुत्र वीरापति निवासी मूडपेली थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
2. राम चरण पुत्र बीरा पति निवासी मूडपेली थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
3. मोहन पुत्र शिवचरण निवासी मूडपेली थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
4.बैजनाथ पुत्र भाई लाल निवासी मूडपेली थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
5.जगरनाथ पुत्र भाई लाल निवासी मूडपेली थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-कमलेश पुत्र फुलचन्द निवासी नदिनी थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-महेन्द्र पुत्र कृपा निवासी तेदुआ कला थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-राजबली पुत्र रामनाथ निवासी पचोखरा थाना मड़िहान मीरजापुर।