आज दिनांक 20.08.2020 को दोपहर थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत कमलेश धरिकार पुत्र कन्हैयालाल निवासी देवपुरा थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र-34 वर्ष जो अपने गांव के तालाब के किनारे पत्थर पर बैठे थे, पत्थर फिसल जाने के कारण तालाब में गिरकर डूब गये, सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान, चौकी प्रभारी राजगढ़ मयहमराह के मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकलवा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
तालाब में डूबने से युवक की मौत,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5