*आज दिनांक 28.08.2020 को समय लगभग 16.30 बजे थाना मड़िहान के राजगढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ से सक्तेशगढ़ मार्ग पर ग्राम हिनौता हनुमान मन्दीर के पास एक मोटर साईकिल संख्या यूपी 63 AB 6148 पर सवार चार व्यक्ति 1-रामप्रसाद पुत्र रामपति 2-कैलाश पुत्र रामपति 3-बुद्धिराम पुत्र दुखहरन समस्त निवासीगण कदरा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र 4-तैयब अली पुत्र नजीर निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर, जो राजगढ़ की तरफ से सक्तेशगढ़ जा रहे थे, सक्तेशगढ़ की तरफ से राजगढ़ आर रहे अज्ञात टीपर वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया, जिसमे चारो व्यक्ति घायल हो गये, चौकी प्रभारी राजगढ़ मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी राजगढ़ ले जाया गया, परिजनों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
एक मोटरसाइकिल पर सवार चारों सवारी सड़क हादसे में हुए घायल ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5