समाचारपत्रकार संदीप श्रीवास्तव के माता के निधन पर शोक में डूबा व्यापार...

पत्रकार संदीप श्रीवास्तव के माता के निधन पर शोक में डूबा व्यापार जगत ,मिर्जापुर

मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पक्के घाट पुरानी बाजाजी इलाके में मशहूर कपड़ा व्यवसाई महादेव प्रसाद श्रीवास्तव की पत्नी चंद्र लता श्रीवास्तव उम्र 66 वर्ष के निधन की सूचना से समूचा कपड़ा व्यवसाई संघ स्तब्ध है ।महादेव प्रसाद श्रीवास्तव की पत्नी के इकलौते पुत्र संदीप श्रीवास्तव पत्रकारिता जगत में सदैव सक्रिय रहते हैं शोक की लहर पत्रकारिता जगत में भी देखी गई ।दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के माता जी की असामयिक मृत्यु पर संगठन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहन शक्ति बनी रहे इसकी भी मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना की गई। पत्रकार संदीप श्रीवास्तव ने भरे हुए गले से बताया कि 5:30 बजे शाम को पुरानी बजाजी आवास से उनके माता जी की अंतिम यात्रा चौबे घाट के लिए निकलेगी जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। संदीप ने बताया कि कुछ दिनों से माता जी बीमार चल रही थी शुगर की दवा भी उनकी चल रही थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं