वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
भारतीय जनता पार्टी के समर्पित सदस्य जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू कछवा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया कि भगवान ने उन्हें अत्यंत सामर्थवान बनाया है। इच्छाशक्ति के दम पर हम अपने जन्म भूमि को कर्मभूमि बनाने जा रहे है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे रग-रग में बसा है हमारे खून में बसा है और हमारे दादा परदादा के जमाने से एक ही सिद्धांत व एक राजनीतिक पार्टी के साथ हम आज भी मंझवा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए खड़े रहेंगे, क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।जितना भी भगवान ने दिया है पूरी ताकत के साथ क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहेंगे उनके हर सुख दुख में जितना बन पड़ेगा उतना करेंगे। कोरोना काल के दौरान अर्थव्यवस्था पर वैश्विक प्रभाव की भी चर्चा उन्होंने की कहा कि आज कोरोना संक्रमण के चलते इसमें कोई दो राय नहीं है कि आर्थिक विकास दर प्रभावित हुआ है और हर तबका इससे प्रभावित हुआ है।खास तौर पर गरीब श्रमिक के जीवनचर्या पर बुरा प्रभाव पड़ा है। गरीबों के ऊपर कम प्रभाव पड़े इसके लिए प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार गरीबों को निरंतर निशुल्क अनाज वितरण करा रही है ।स्वास्थ्य की सुविधाएं नरेंद्र मोदी सरकार ने सब के लिए सरल बनाने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उम्दा काम किया है व लोगों को जन औषधि केंद्र द्वारा सस्ते दर की दवाइयों की दुकानों की उपलब्धता करा दी है। समूचा विश्व जन औषधि केंद्र की सराहना कर रहा है ।ज्यादा से ज्यादा मरीज इस सेवा का भी लाभ ले रहे हैं ।निरंतर प्रदेश की सरकार व केंद्र की सरकार के बदौलत कई जन उपयोगी योजनाएं चलाई जा रही हैं। भटौली पुल पर आने और जाने के लिए सड़क व्यवस्था को और दुरुस्त कराने के लिए संबंधित महकमे को अवगत कराया जाएगा । मंझवा गांव में किसानों की सैकड़ों बीघा खेती की जमीन और बरेनी गांव में नाली के पानी की निकासी एवं जलभराव की पर भी उन्होंने चर्चा किया। नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार की अत्यंत सराहना करते हुए कहा कि आज गरीब घरों की महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर वितरित करने का काम सरकार ने किया है जो अत्यंत सराहनीय है ।जो महिलाएं चूल्हे में काम करती थी धुएं की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ता था अब स्थिति बिल्कुल बदल गई है ।घर घर में गैस सिलेंडर हो जाने से महिलाओं के रसोई में समय अब कम लगता है धुंए की वजह से खराब होने वाले स्वास्थ्य की समस्याएं भी खत्म हो रही है । प्रधानमंत्री आवास योजना गांव-गांव घर-घर शौचालय व सभी का बैंक में खाता खोलने जैसे तमाम कार्य सरकार को और लोकप्रिय बनाते हैं।
हालांकि जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू ने मंझवा विधानसभा क्षेत्र में सेवा देने की बात कही इतने से ही तमाम दलों में हलचल तेज हो गई माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू का यह लगाव और समर्पण क्षेत्र की जनता के प्रति संकल्पित दृढ़ इच्छाशक्ति कईयों के मंसूबे पर राजनैतिक पानी फेर सकता है।
होम समाचार