VIRENDRA GUPTA 9453821310- *आज दिनांक 13.11.2020 को समय लगभग 11.00 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत जालिम गिरी पुत्र स्व0 चंदन गिरी निवासी खलिया पचैवरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र-50 वर्ष जो सीआरपीएफ में मुख्य आरक्षी है, अपने घर अवकाश पर आए थे,प्रकाश व्यवस्था हेतु सजावट करते समय बिजली का करंट लगने के कारण मृत्यु हो गई है, सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार