समाचारपिकअप के धक्के से मोटरसाइकिल चालक घायल मिर्जापुर

पिकअप के धक्के से मोटरसाइकिल चालक घायल मिर्जापुर

आज दिनांक 17.12.2020 को समय करीब 10.45 बजे थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत धारा कस्बा नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल यूपी 67 एन 2889 चालक दिनेश पुत्र प्रेमप्रताप उम्र करीब -25 वर्ष निवासी उसरौली थाना बबुरी जनपद चन्दौली को पिकअप यूपी 67 एटी 1997 चालक संदीप कुमार गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता उम्र करीब -20 वर्ष निवासी उतरौट थाना बबुरी जनपद चन्दौली द्वारा पीछे से धक्का मार दिया गया । जिससे मोटरसाइकिल चालक दिनेश उपरोक्त घायल हो गए । सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया, अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं