आज दिनांक 17.12.2020 को समय करीब 10.45 बजे थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत धारा कस्बा नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल यूपी 67 एन 2889 चालक दिनेश पुत्र प्रेमप्रताप उम्र करीब -25 वर्ष निवासी उसरौली थाना बबुरी जनपद चन्दौली को पिकअप यूपी 67 एटी 1997 चालक संदीप कुमार गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता उम्र करीब -20 वर्ष निवासी उतरौट थाना बबुरी जनपद चन्दौली द्वारा पीछे से धक्का मार दिया गया । जिससे मोटरसाइकिल चालक दिनेश उपरोक्त घायल हो गए । सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया, अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पिकअप के धक्के से मोटरसाइकिल चालक घायल मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5