VIRENDRA GUPTA 9453821310-
*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामनाथ पुत्र स्व0 डंगर निवासी ओलियरघाट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
2. रणजीत पुत्र केदारनाथ निवासी ओलियरघाट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
3. राहुल पुत्र सुरेश निवासी ओलियरघाट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
4. सत्यम पुत्र स्व0 महेश निवासी बुन्देलखण्डी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
*थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. भजन पुत्र दत्तात्रेय निवासी निहुत महावीर कस्बा विन्ध्याच थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
2. रामधनी पुत्र स्व0 कल्लू निवासी निहुत महावीर कस्बा विन्ध्याच थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. आशीष पुत्र रामनरेश निवासी पटिया अकसौली थाना पड़री मीरजापुर ।
2. जगदीश पुत्र पत्तन निवासी पटिया अकसौली थाना पड़री मीरजापुर ।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मयंक पुत्र अपरबल निवासी जमालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर ।
2. अश्वनी पुत्र रामलाल निवासी विसौराकला थाना जमालपुर मीरजापुर ।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सुरेश पुत्र नन्दलाल निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2. रामप्रसाद पुत्र लल्लू निवासी धोबही थाना अदलहाट मीरजापुर ।
3. मंगरू पुत्र लल्लू निवासी धोबही थाना अदलहाट मीरजापुर ।
4. रामविलास पुत्र नन्दू निवासी रामपुर थाना अदलहाट
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 10 वर्षीय बालक की हत्या का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 17.10.2020 को थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबेपुर महेवा निवासी बलिराम यादव के पुत्र शनि उम्र 10 वर्ष दोपहर बाद गाय चराने घर से नदी की ओर निकले थे देर शाम तक घर वापस नहीं आये । दिनांक 18.10.2020 को प्रातः खजुरी नदी में उक्त बालक का शव मिला था । थाना पड़री पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । इस सम्बन्ध में थाना पड़री पर मृतक के पिता बलिराम यादव की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या करने व साक्ष्य छुपाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तरी के क्रम में आज दिनांक 18.12.2020 को प्र0नि0 वेंकटेश तिवारी थाना पड़री मय हमराह का0 भगवानदास, का0 संजय सिंह द्वारा प्राप्त मुखबिर खास की सूचना के आधार पर घटना के वांछित अभियुक्त राजमनी पुत्र लालचन्द्र निवासी मुल्हवा थाना पड़री मीरजापुर को समय 09.30 बजे झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया ।