समाचारचोरी की मोटरसाइकिल के साथ 3 नन्हे चोर को पुलिस ने किया...

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 3 नन्हे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 94 53 82 1310,

*जनपद-मीरजापुर*
*दिनांक-13.02.2021*
*थाना को0 शहर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना को0 शहर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, दिनांक 07.02.2021 को थाना को0 शहर पर वादी राजेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र स्व0 रमाकान्त शर्मा निवासी घुरहुपट्टी पानी टंकी के पास थाना को0 शहर मीरजापुर के तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध वादी की मोटर साइकिल पैशन प्रो को चोरी कर लिये जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त पंजीकृत अभियोग की विवेचना व वाछिंत चोर की गिरफ्तारी एवं मोटरसाइकिल की बरामदगी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते आज दिनांक– 13.02.2021 को समय 11.20 बजे उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी कचहरी थाना को0 शहर मयहमराह द्वारा जोगियाबारी वन विभाग के पास 03 बाल अपराधी 1-अनुभव निवासी अंधार करमा थाना विक्रम गंज जनपद रोहतास बिहार हाल पता देहात कोतवाली रोड महुवरिया थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर 2-यशराज निवासी महुआरी कला थाना विंध्याचल मीरजापुर हाल पता राजा विजयपुर कोठी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर 3-प्रभास निवासी गोसाई तालाब थाना कोतवाली शहर मीरजापुर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल पैशन प्रो बरामद कर अभियुक्तों को मां0 न्यायालय भेजा ।

*गिरफ्तारी बरामादगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी कचहरी थाना को0 शहर मीरजापुर।
2-उ0नि0 सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी फतहां थाना को0 शहर मीरजापुर।
3-हे0का0 दीपक यादव थाना को0 शहर मीरजापुर।
4-हे0का0 विजेन्द्र राय थाना को0 शहर मीरजापुर।
5-हे0का0 बाबू राम थाना को0 शहर मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं