*दिनांक 29.03.2021 को समय 23:00 बजे के करीब थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी कला के पास एक कार UP 65 BL 7644 अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार सवार राम बाबू निवासी ग्राम गांधी घाट नई बस्ती नकहारा रोड मीरजापुर को गंभीर चोट आने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।*
मिर्जापुर में कार अनियंत्रित होकर पलटी कार चालक की दर्दनाक मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5