समाचारकोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित कोचिंग अब...

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित कोचिंग अब सिर्फ ऑनलाइन चलेंगी- मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सिविल सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण एवं JEE , NEET , NDA , CDS आदि की तैयारी हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क कोचिंग ए 0 एस 0 जुबिली इण्टर कालेज , मीरजापुर में ऑफ – लाइन कक्षाएं संचालित है । परन्तु प्रदेश में कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण शासन द्वारा अग्रिम आदेशों तक केवल ऑन – लाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिये गये है । तत्कम में आयुक्त की अनुमति दिनांक 06.04.2021 के कम में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना द्वारा संचालित ऑफ – लाइन कक्षाएं बन्द करते हुए अब केवल ऑन – लाइन कक्षाएं आज दिनांक 07.04.2021 से संचालित हो रही है । तदनुसार सम्बन्धित छात्र / छात्राओं द्वारा ऑन – लाइन कक्षाओं में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें । इस हेतु किसी भी जानकारी के लिये मोबाइल नं0-9415679471 पर सम्पर्क कर विस्तुत जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं