
*आज दिनांक 20.04.201 को समय लगभग 19.00 बजे थाना कोतवाली शहर के वासलीगंज चौकी अंतर्गत विनय कुमार शुक्ला के महुवरिया दाल मिल में काम करने वाले श्रमिक ज्ञान पाठक पुत्र अज्ञात निवासी बसुही थाना पड़री मीरजापुर उम्र लगभग-50 वर्ष की दाल मिल के मशीन के पट्टे में फस जाने के कारण मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना को0 शहर, चौकी प्रभारी वासलीगंज मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे लिया गया है, परिजनों को सूचित करते हुए, अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*