वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक 22.06.2021 को मीरजापुर शहर एवं ग्रामीण के महेवा , मधोपुर , रानी चौकिया , भगेसर , तरकापुर डी 0 जी 0 कालोनी , सुरेखापुरम में विद्युत बकायेदारों के विरुद्ध सघन अभियान चला करके 95 विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित कर दिये गये । ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम – महेवा , माधोपुर , भगेसर में 15 विद्युत चोरी के विरूद्ध एफ 0 आई 0 आर 0 दर्ज करायी गई , डी 0 जे कालोनी एवं तरकापुर में 02 विद्युत चोरो के विरूद्ध एफ 0 आई 0 आर 0 दर्ज करायी , इसी प्रकार शहर में स्थित देवपुरा लालडिग्गी , में पूर्व में बकाये पर विच्छेदित 03 उपभोक्ता जिन्होने बिना बकाया राशि जमा किये ही अवैध तरीके से पुनः लाईन जोड़ लिया था उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। विद्युत अधिकारी मनोज यादव ने कहा कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि कृपया अपना विद्युत बकाया बिल जमा करे जिससे विभाग आपको अच्छी सूविधा / विद्युत आपूर्ति दे।