नारघाट पर स्नान के दौरान रामलखन मोदनवाल के डूबने की खबर

41


आज दिनांक 02.09.2021 को समय करीब 07.00 बजे थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारघाट पर स्नान के दौरान रामलखन मोदनवाल पुत्र हरिदास उम्र करीब-57 वर्ष निवासी लालडिग्गी थाना को0कटरा मीरजापुर की डूबने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0शहर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो एवं नाविकों की मदद से तलाश/खोजबीन की जा रही है ।