समाचारअनुप्रिया पटेल विजय पांडेय व रत्नाकर मिश्र ने की इ रिक्शा में...

अनुप्रिया पटेल विजय पांडेय व रत्नाकर मिश्र ने की इ रिक्शा में सवारी-MIRZAPUR

आज दिनाँक 25.12.2016 को केन्द्र सरकार की योजना द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भारतीय माईको क्रेडिट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें विधिवत् कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर 25 महिलाओं को ई-रिक्शा एवं रोजगार लोन का चेक वितरण किया। उपस्थित कार्यक्रम में आम जनता को सम्बोंधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। जन्मदिन की आपसभी को शुभकामनायें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन एनडीए सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैै और शुभ दिन है कि ऐसे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का और ऐसे शुभ अवसर और सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना द्वारा 25 महिलाओं को ई-रिक्शा और रोजगार लोन का चेक वितरण करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है हमारी केन्द्र की एनडीए सरकार गरीबों के जीवन में बदलाव के लिए लगातार काम कर रही है। एशिया के चार ऐसे देश भारत चीन, नेपाल, बांग्लादेश है जहाॅ ई-रिक्शा को सरकारो ने प्राथमिकता दिया है और भारत में 2008 से ई-रिक्शे शुरूआत हुई। ई-रिक्शा कई मायनों मे बेहतर है। ई-रिक्शा लोकप्रिय होता जा रहा है। प्रदूषण से मुक्ति है रिक्शा चालक को बिना मेहनत के कार्य को करने में सहुलियत मिलेगी। भारत सरकार नें ई-रिक्शा चालको को रिक्शा देने के साथ-साथ उनके प्रशिक्षण के साथ सुविधाजनक ऋण की व्यवस्था की है। मीरजापुर जिलें के गाॅव में भी ई-रिक्शा पहुॅचे इसके लिए भारतीय माईको क्रेडिट को ध्यान देना चाहिए जिससें गाॅव के रहने वाले आम आदमी को ई-रिक्शा का लाभ मिल सके। गाॅधी जी का चरखा हाथ से चलाते थे। हमारी केन्द्र्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के सोच को आगे बढ़ाने के लिए सोलर चरखा लोगों को देने की ओर बढ़ रही है। जिससें आम आदमी के जीवन में स्वरोजगार के अवसर को उत्पन्न हो सके। ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप सें भारतीय माईको क्रेडिट के मैनेजर विजय पाण्डेय, भाजपा के जिलाध्यक्ष बालेन्दूमणि त्रिपाठी, अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, मेघनाथ पटेल, अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, जवाहिर सिंह प्रधान, विजय वर्मा, डा0 एस0पी0 पटेल,DR. नीरज त्रिपाठी , भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रत्नाकर मिश्रा, घनश्याम पटेल, सत्यनारायण पटेल, अनिल सिंह, आनन्द सिंह पटेल, संजय उपाध्याय,बीजेपी नेता अभिनव गुप्ता , अर्जुन पटेल, राजकुमार पटेल, पप्पू पटेल, शशिकान्त सिंह पटेल, विजय शर्मा आदि प्रमुख लोग रहें।अनुप्रिया पटेल ने इ रिक्शा में सवारी कर मंच से अपने निजी वाहन तक ३० कदम तक सवारी किया जो सभी को अच्छा लगा ड्राइवर को बख्सिश भी दिया चालक अति प्रसन्न देखा गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं