समाचार20 वर्षीय युवती की लाश घर में ही लटकती हुई पुलिस ने...

20 वर्षीय युवती की लाश घर में ही लटकती हुई पुलिस ने की बरामद, मिर्जापुर



दिनांक 13.10.2022 को समय करीब 18:00 बजे थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत खुश्बू बसोर पुत्री कलिन्दर उम्र करीब 20 वर्ष निवासिनी ग्राम जौगड़ पुरावा पतार थाना चुनार जनपद मीरजापुर अपने घर मे साड़ी के सहारे फाँसी लगा कर ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी शादी वर्ष 2020 में हुई थी, सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं