आज दिनांकः05.12.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमुनहिया में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना को0देहात पुलिस द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तो मृतक की पहचान अजय यादव पुत्र लक्ष्मीशंकर यादव निवासी सिनहर कलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब-20 वर्ष के रूप में हुई । मौके से प्राप्त सुसाइट नोट व जांच से प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी के कारण गोली मारकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है । शव को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बताते चलें कि 20 वर्षीय छात्र किराए के मकान पर रहता था।रह रहे मकान की छत पर पुलिस ने लाश को बरामद किया है लाश के पास से ही असलहा भी पुलिस ने बरामद किया है।
20 वर्षीय युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की खबर पर पहुंची पुलिस, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5