समाचाररामचन्द्र मौर्य के दामाद विनोद मौर्या व् उनकी पत्नी सड़क हादसे में...

रामचन्द्र मौर्य के दामाद विनोद मौर्या व् उनकी पत्नी सड़क हादसे में मौत

मिर्ज़ापुर नगर के प्रतिष्ठित मेटल व्यवसायी व् रामचन्द्र मौर्य के दामाद विनोद मौर्या व् उनकी पत्नी आशा देवी का आज सुबह अमर पाटन जिला सतना में सड़क हादसे में मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि अपनी निजी गाड़ी आई 10 से अपने ड्राइवर के साथ सफर कर रहे थे की अचानक तेज गति से आ रही हाइवा ने विनोद मौर्या की गाड़ी पर धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही ड्राइवर ,विनोद मौर्या व् उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई ।खबर सुनते ही मिर्ज़ापुर में मेटल व्यवसायियों में भारी शोक की लहर दौड़ गई ।युवा व्यापारी की आकस्मिक मौत पर तमाम व्यापारियों ने आज अपना कारोबार बंद रखा ।नगर में कुछ प्रतिष्ठित व्यापारी उनका डेथबाड़ी लेने अमरपाटन निकल गए । मिर्ज़ापुर सुन्दर घाट निवासी युवा व्यपारी विनोद मौर्या की मौत की न्यूज़ सुनते ही लोग उनके आवास पर पहुचने लगे व्यपारियो ने बताया की बहुत मृदु भासी व सरल स्वभाव के कारण उनका लोगो के साथ गहरा रिश्ता था |परिजनों ने बताया की कल रात घर से बच्चो के रिश्ते के लिए निकले थे ,थाना अमरपाटन के करीब उनका सड़क हादसे में मौत की बात आयी है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं