स्थायी निगरानी समिति के कारयकारी मजिस्ट्रेट डा० अशोक सिंह, फ्लाइ’ग स्क्वाइड टीम के कार्यकारी मजिस्ट्रेट बिरेन्दर सिंह औऱ अदलहाट थाना प्रभारी प’कज कुमार यादव की स’युक्त टीम ने चेकिंग के दौरान नरायनपुर त्रिमुहानी से महेन्द्रा बोलिटो गाड्री न० UP 65 BD 3882 से 20 लाख रूपये बरामद हुआ है। गाड्री पर सवार 3 ब्यक्तियो’ का कहना है कि यह रूपए बनारस से ला रहे हैं औऱ यह रूपया इलाहाबाद बै’क शेरवाँ लेकर जा रहा था। इनकम टैक्स आफिसर को जाँच के लिए बुलाया गया है। यह बरामदगी साय’काल 4.30 बजे की है।
20 लाख रूपये बरामद -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5