मीरजापुर में चंद्रमा की रोशनी में रखा गया मेवे से भरा खीर, मनाया गया शरद पूर्णिमा

45

मीरजापुर ,
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश,मिर्जापुर द्वारा 05-10-2025 को शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन कृष्णा सिटी सेंटर इस्थि लॉन से किया गया, जिसमें सभी सदस्य पूरे फ़ैमिली के साथ उपस्थित रहे और चंद्रमा के प्रकाश के नीचे भगवान की पूजा किया गया और खीर एवम अनेक मिष्ठान के भोग लगाये गए,इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा गेम का भी आयोजन किया गया और साथ ही साथ सिंगर द्वारा बजन एवम फिल्मी गीत का भी आयोजन था,इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य श्री दिनेश चन्द सर्राफ ऐवम श्री विश्वनाथ प्रसाद अग्रवाल,समेत संस्था के पदाधिकारी: जिलाध्यक्ष गोकुल अग्रवाल,महा मंत्री आशुतोष अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पंकज खत्री,मंत्री आयुष सर्राफ,नगर अध्यक्ष शुभम् गुप्ता,महिला अध्यक्ष रंजना अग्रवाल,मंत्री इंदु गुप्ता,सदस्य:- ओम प्रकाश मौर्या,रोहित अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,दीपक जयसवाल,क्षितिज बुड़िया,सैलाब खंडेलवाल,संजय केसरी,वैभव जयसवाल,सिद्धार्थ जैन,गोल्डी जयसवाल,किशन अग्रवाल स परिवार उपस्थित रहे