कृष्णा अलंकार मंदिर ज्वैलर्स में किसना डायमंड ज्वेलरी का लक्की ड्रा संपन्न

कृष्णा अलंकार मंदिर ज्वैलर्स में किसना डायमंड ज्वेलरी का लक्की ड्रा संपन्न

कृष्णा अलंकार मंदिर ज्वैलर्स में किसना डायमंड ज्वेलरी का लक्की ड्रा संपन्न, कार व स्कूटी सहित कई आकर्षक उपहार वितरित
मीरजापुर।
कृष्णा अलंकार मंदिर ज्वैलर्स में किसना डायमंड ज्वेलरी की ओर से आयोजित लक्की ड्रा कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के गोकुल अग्रवाल और किशन अग्रवाल की उपस्थिति में किसना डायमंड ज्वेलरी की ओर से कमल एवं विशाल विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत 25,000 रुपये की खरीदारी पर ग्राहकों को कूपन प्रदान किए गए थे। कुल 250 कूपनों का लक्की ड्रा 21 दिसंबर 2025 को संपन्न हुआ, जिसमें ग्राहकों को मारुति सेलेरियो कार एवं एक्टिवा स्कूटी जीतने का अवसर मिला।
इसके अतिरिक्त लक्की ड्रा में ट्रॉली बैग, मिक्सर, डिनर सेट, फ्रायर, कॉफी मेकर सहित कई आकर्षक उपहार भी रखे गए थे। लक्की ड्रा की प्रक्रिया पंडित अनुपम महाराज एवं पंडमाकर मिश्रा द्वारा संपन्न कराई गई।
ड्रा के परिणामस्वरूप प्रीति दुबे ने मारुति सेलेरियो कार तथा पूनम सिंह ने एक्टिवा स्कूटी जीतकर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनीं। विजेताओं को सम्मानित करते हुए आयोजकों ने सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आकर्षक आयोजनों का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे और पूरे आयोजन में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।